रायपुर। जिले में आबकारी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें हरियाणा प्रांत की मदिरा जप्त की गई है। आबकारी आयुक्त आर. संगीता औ...
रायपुर। जिले में आबकारी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें हरियाणा प्रांत की मदिरा जप्त की गई है। आबकारी आयुक्त आर. संगीता और कलेक्टर जिला रायपुर, डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
आबकारी टीम ने जिले के विभिन्न होटलों और बारों में छापामार कार्रवाई की, जिसमें कई अवैध मदिरा की बोतलें जप्त की गईं। इस कार्रवाई में कई बार और होटलों में अवैध मदिरा की बिक्री पाई गई है, जिनमें से कुछ प्रमुख मामले हैं:
- एफ.एल. 3 विनार बार में 07 पेटी विदेशी मदिरा माल्ट जप्त की गई।
- एफ. एल. 3 शीतल इंटरनेशनल बार में 61 नग बडवाईजर प्रीमियम बीयर, 29 नग बडवाईजर मैग्नम बीयर, 43 नग बडवाईजर प्रीमियम केन बीयर और 06 नग बडवाईजर मैग्नम केन बीयर जप्त की गई।
- एफ. एल. 3 होटल शेमरॉक ग्रीन, सेरीखेड़ी में 13 बोतल 300 मि.ली. जैगरमास्टर, 01 बोतल 300 मि.ली. ब्लैक एण्ड व्हाईट, 01 बोतल 540 मि.ली. ग्रे गूस वोदका, 01 बोतल 360 मि.ली. केमिनो टकिला, 01 बोतल 300 मि.ली. एंजल हैवन जिन जप्त की गई।
- एफ. एल. 3 होटल ग्रैण्ड नीलम बार में 64 बोतल स्प्रिट और 115 बोतल विदेशी मदिरा माल्ट जप्त की गई।
- एफ. एल. 3 जिलेट बार में अवैध रूप से बार और स्टॉक रूम का संचालन पाया गया।
इन मामलों में संबंधित व्यक्तियों और बार के स्वीकृत अभिकर्ताओं के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज किए गए हैं और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आबकारी टीम ने इस कार्रवाई में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें से एक व्यक्ति को जेल दाखिल भी किया गया है।
आबकारी आयुक्त आर. संगीता ने कहा कि आबकारी टीम ने इस कार्रवाई में बहुत अच्छा काम किया है और अवैध मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि आबकारी टीम आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करती रहेगी और अवैध मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
No comments