Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

आईएफसी एंकर पद, आवेदन 25 तक

  सुकमा । एकीकृत फार्मिंग क्लस्टर अंतर्गत आईएफसी एंकर ग्रामीण क्षेत्रों के आजीविका सवंर्धन हेतु फार्म, ऑफ फार्म एवं नॉनफार्म आजीविका अंतर्गत...

 


सुकमा । एकीकृत फार्मिंग क्लस्टर अंतर्गत आईएफसी एंकर ग्रामीण क्षेत्रों के आजीविका सवंर्धन हेतु फार्म, ऑफ फार्म एवं नॉनफार्म आजीविका अंतर्गत विभिन्न कार्य जैसे एग्रो इकोलॉजिकल पद्धति, मिट्टी के स्वास्थ्य और जल स्तर में सुधार, फसल विविधीकरण और उत्पादकता में सुधार एवं एग्री न्यूट्री गार्डन के माध्यम से पोषण में सुधार, पशुधन प्रबंधन, नस्ल में सुधार, समय पर पशु चिकित्सा, देखभाल और टीकाकरण को अपनाकर महिला स्व सहायता समूह सदस्यों मुख्यतः महिला किसानों एवं पशुपालकों के आजीविका स्तर को बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत क्लस्टर संगठन को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। इस कार्य के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आई.एफ.सी. एंकर की भर्ती की जानी है। जिस हेतु इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित है।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 13 मार्च 2025 से अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 को समय शायं 5.00 बजे अपरान्ह तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, छिंदगढ़ (एनआरएलएम शाखा) जिला सुकमा, छत्तीसगढ़ के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किये जा सकते है।

उक्त आईएफसी एंकर की भर्ती पूर्णकालिक के लिए ही होगी। यह भर्तियां पूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गठित क्लस्टर संगठन के स्वामित्व के अधीन होगी। इसका किसी भी शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है। विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत छिंदगढ़ के सूचना पटल अथवा जिले के आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।









No comments

दुनिया

//