बलौदाबाजार। जिले में संचालित निःशुल्क नवप्रेरणा कोचिंग से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 मे सफल हुए जिले के सभी 5 परीक्षार्थियों ने आज ...
बलौदाबाजार। जिले में संचालित निःशुल्क नवप्रेरणा कोचिंग से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 मे सफल हुए जिले के सभी 5 परीक्षार्थियों ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात की। कलेक्टर सोनी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिये
जिले में संचालित निःशुल्क नवप्रेरणा कोचिंग के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर लाभान्वित हो रहे हैं। सत्र 2024-25 में इस कोचिंग से 05 विद्यार्थियों ने राज्य प्रशासनिक प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। चयनित विद्यार्थियों मे अंकुर वर्मा, सतेन्द्र कुमार बांधे, युगल किशोर वर्मा, हेमचंद कश्यप एवं चन्द्रभूषण धृतलहरे शामिल हैं। वर्तमान में, हेमचंद कश्यप नवप्रेरणा कोचिंग से लाभान्वित होकर पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुए हैं और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, चंद्रखुरी (रायपुर) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार, युगल किशोर वर्मा समिति प्रबंधक के रूप में विकासखंड तिल्दा (सरफोंगा) में कार्यरत हैं, तथा अंकुर वर्मा छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल मुख्यालय, रायपुर में डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे हैं।
नवप्रेरणा कोचिंग के पिछले सत्र में पुलिस विभाग में 04 विद्यार्थी चयनित हुए थे, जिससे यह सिद्ध होता है कि यह संस्थान विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। निःशुल्क नवप्रेरणा कोचिंग संस्थान का संचालन कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा-निर्देश एवं जिला शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह संस्थान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग तथा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी हेतु सहायता प्रदान कर रहा है।
No comments