रायपुर। होली के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर होली के रंगों में सराबोर दिखे। हाथ में पिचकारी लेकर सचिन ने युवराज सिंह और यूसुफ पठान के ...
रायपुर। होली के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर होली के रंगों में सराबोर दिखे। हाथ में पिचकारी लेकर सचिन ने युवराज सिंह और यूसुफ पठान के साथ होली खेली। सचिन ने युवराज सिंह के कमरे में घुसकर उन पर पिचकारी चलाई। वहीं यूसुफ ने सचिन पर रंगों से भरी बाल्टी उड़ेल दी।
राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग जारी है। इसी वजह से भारत के लीजेंड क्रिकेटर्स रायपुर में हैं। इंडिया मास्टर्स की टीम के इन दिग्गजों ने होली पर रायपुर में खूब मस्ती की। वहीं होली के दिन दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
रायपुर के एक रिसॉर्ट में रह रहे सचिन ने सबसे पहले पिचकारी हाथ में ली। उन्होंने कहा कि युवराज सिंह ने खूब सिक्सर लगाए हैं, अब उनके साथ होली खेलेंगे। इसके बाद सचिन अपने टीम मेट्स के साथ युवराज के कमरे की ओर बढ़े और जमकर मस्ती की।
युवराज अपने कमरे में सो रहे थे। सचिन के साथ युवराज की पत्नी भी मौजूद थीं। बाकी टीम मेंबर्स ने दरवाजा नॉक किया और कहा रूम सर्विस। सभी को सचिन ने पहले ही चुप रहने का इशारा कर दिया था। इसके बाद जैसे ही युवराज ने दरवाजा खोला, उन पर सचिन ने पिचकारी चलाई।
सभी क्रिकेटरों ने युवराज को गुलाल लगाया
इसके बाद युवराज को रूम से पकड़कर बाहर लाया गया और उन पर सभी ने गुलाल से हमला कर दिया। सचिन ने भी खूब गुलाल युवराज काे लगाया। युवराज ने सभी को इसके बाद होली की शुभकामनाएं दी।
सचिन मस्ती के दौरान ये भी कहते दिखे कि मैं ऐसी होली कई सालों बाद खेल रहा हूं। रिसॉर्ट के नीचे उन्हें यूसुफ पठान टहलते हुए मिल गए। इसके बाद सचिन ने पठान को भी नहीं छोड़ा। उन पर भी पिचकारी चला दी। पठान ने मौका पाकर पीछे से सचिन पर पानी से भरी बाल्टी पलट दी।
16 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स से फाइनल मुकाबला
सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स रविवार 16 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। इससे पहले सेमीफाइनल में सचिन और युवराज की जोड़ी ने रायपुर के मैदान पर चौके-छक्के लगाकर अपनी पुरानी क्रिकेटिंग प्रतिभा का परिचय दिया था। भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच गई है।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का दूसरा सेमीफाइनल 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई।
No comments