मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ...
मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल माननीय रमेन डेका 02 अप्रैल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी दौरे में आएंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियों की चर्चा की गई। इस दौरान राज्यपाल जिला कार्यालय पहुंचेंगे। वहीं राज्यपाल कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे केंद्रीय और राज्य स्तरीय योजनाओं के क्रियान्वयन का भी जायजा लेंगे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी जरूरी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और राज्यपाल के आगमन को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं पर जोर दिया। बैठक में जल संसाधन, उद्यानिकी, कृषि, नरेगा, स्वास्थ्य विभाग समेत कई योजनाओं की जानकारी ली गई। आयुष ग्राम, टीबी उन्मूलन, बाल लिंगानुपात, शाला प्रवेश उत्सव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम, एनसीसी, जिले के पर्यटन स्थलों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन, नशा मुक्ति, पीवीजीटी और अमृत सरोवर योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments