धमतरी। सिटी पार्क के पास गांजा बेच रही महिला गिरफ्तार हुई है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक महिला जो कत्था रंग की साड़ी पहनी ह...
धमतरी। सिटी पार्क के पास गांजा बेच रही महिला गिरफ्तार हुई है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक महिला जो कत्था रंग की साड़ी पहनी है सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी में लोगो को अवैध रूप से गांजा विक्रय कर रही है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल सिटी पार्क धमतरी पहुंचकर उक्त आरोपिया के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आरोपिया आरती रजक पति स्व० राम रजक उम्र 50 वर्ष पता रामसागर पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ०ग०) के कब्जे से एक पीला रंग के कपड़े के थैला के अंदर खुला अवस्था में 330 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 3,000/- रूपये एवं नगदी रकम 200/- रूपये जुमला 3,200/- रूपये को जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 20 (ख) एनडीपीएस० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,महिला आरक्षक सुनीता साहू, मीनाक्षी साहू, गोदावरी ध्रुव, सोनम शुक्ला, अनिता सिंग का विशेष योगदान रहा।
No comments