Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बोलेरो नदी में गिरी, दो की मौत

  पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ ज‍िले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ताराबहरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बोले...

 


पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ ज‍िले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ताराबहरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बोलेरो पेंड्रा थानांतर्गत कोटमी गांव के पास सोन नदी में गिर गई। बोलेरो वाहन महिला को ठोकर मारते हुए अन‍ियंत्र‍ित होकर नदी में जा ग‍िरी, ज‍िससे मह‍िला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बोलेराे में सवार एक भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत हो गई है। बोलेरो में सवार आठ घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने सभी घायलों को ब‍िलासपुर अस्‍पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ ज‍िले से भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शाम‍िल होने ब‍िलासपुर जा रहे थे। बोलेरो वाहन पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमी गांव के पास अचानक अन‍ियंत्र‍ित होकर पुल से व‍िसर्जन कर रही एक मह‍िला को ठोकर मारते हुए सोन नदी में जा ग‍िरी। घटना में मह‍िता व बोलेरो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बिलासपुर के अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को 118 की मदद से अस्‍पताल भेजा, साथ ही शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। मृतकों की पहचान बाबूराम चौधरी मनेंद्रगढ़ व रम‍िता बाई ज‍िला जीपीएम, वहीं घायलों में भुवनेश्‍वर कुमार श्रीवास्‍तव, सुनीत कुमार साहू, तीरथ प्रसाद, भीम साय, राम प्रसाद, शि‍व प्रसाद, धीर साय व राकेश कुमार शाम‍िल है। सभी घायलों का ब‍िलासपुर अस्‍पताल में उपचार जारी है। 


No comments

दुनिया

//