रायपुर। संपत्तिकर, जलकर सहित अन्य करों के जमा करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने तारीख बढ़ा दी है। विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिय...
रायपुर। संपत्तिकर, जलकर सहित अन्य करों के जमा करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने तारीख बढ़ा दी है। विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, 30 अप्रैल तक लोग संपत्तिकर जमा व अन्य कर जमा कर सकेंगे।
आदेश में कहा गया है कि लोकसभा और निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण संपत्तिकर सहित अन्य करों की वसूली में विलंब हुआ। इस वजह से कई निकायों ने टारगेट पूरा नहीं कर पाया है। बता दें कि निकायों में संपत्तिकर जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी। तय तारीख तक कई लोग संपत्तिकर सहित अन्य कर जमा करने से वंचित रह गए हैं। संपत्तिकर जमकर करने अंतिम दो दिन तक निकायों में भारी भीड़ रही।
आखिरी दिन यानी 31 मार्च को संपत्तिकर सहित अन्य जमा करने के लिए लोग निकाय की वेबसाइट खोल चाह रहे थे, लेकिन वेबसाइट खुल ही नहीं रही थी। इस कारण से भी जो लोग ऑनलाइन संपत्तिकर व अन्य कर जमा करना चाह रहे थे, वे लोग नियत तिथि में संपत्तिकर जमा नहीं कर पाए।
No comments