बिलासपुर। राम नवमी के पावन अवसर पर बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में आयोजित "श्री रामलला दर्शन यात्रा" का भव्य शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत...
बिलासपुर। राम नवमी के पावन अवसर पर बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में आयोजित "श्री रामलला दर्शन यात्रा" का भव्य शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने ध्वज फहराकर किया।
"चलो अयोध्या" नामक इस विशेष यात्रा का उद्देश्य ननिहाल बिलासपुर से लेकर भगवान श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या तक श्रद्धा, आस्था और संस्कृति की ज्योति को प्रज्वलित करना है।
कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य अतिथि, साधु-संत, सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में "जय श्रीराम" के जयघोष और भक्ति की गूंज रही, जिससे आयोजन स्थल पूरी तरह राममय हो गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीराम के जीवन से प्रेरित भजन, झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की गईं, जिससे श्रद्धालु अभिभूत हो उठे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह यात्रा समाज में सद्भाव, एकता और सांस्कृतिक जागरण का प्रतीक है, जो रामचरित की महिमा को जन-जन तक पहुंचाएगी। आयोजकों द्वारा यात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्था को सुव्यवस्थित और अनुशासित रूप में संचालित किया गया।
No comments