बीजापुर। जिला मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गंगालूर में पिछले 02 दिनों से बूंदाबांदी के बीच बीती रात तेज बारिश के दौरान आकाशीय...
बीजापुर। जिला मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गंगालूर में पिछले 02 दिनों से बूंदाबांदी के बीच बीती रात तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ नीचे बैठे 12 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से मारे गये मवेशियों में 1.रवि हेमला पिता मंगू की 02 गाय 2.सुखराम हेमला पिता डोग्गा की 01 गाय एवं 01 बैल 3.सन्नू हेमला बोज्जा की 01 गाय एवं 01 बैल 4.सुक्कू हेमला पिता सोमा की 02 बैल 5.गनपत समतुल चन्द्ररू की 01 नग गाय 6.चिन्नु समतुल पिता चेन्द्ररू की 02 गाय, 01 बछड़ा की मौत हो गई है।
No comments