Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पुष्पा- द राइज का हिंदी वर्जन अमेज़ॉन प्राइम पर रात 12 बजे हुई रिलीज

दिल्ली।  साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' का हिन्दी वर्जन देर रात अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया ...



दिल्ली। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' का हिन्दी वर्जन देर रात अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। हाल के दिनों में किसी फिल्म को लेकर शायद ही इतना क्रेज देखने को मिला है। फिल्म चार भाषाओं तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 7 जनवरी को ओटीटी पर आई थी, जिसके बाद से ही दर्शक हिन्दी डब का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने पहले ही बता दिया था कि 'पुष्पा' का हिन्दी वर्जन 14 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

देर रात से स्ट्रीमिंग

रात 12 बजे फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के साथ कैप्शन दिया गया- 'यह फिल्म नहीं.. फायर है। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि फिल्म आ गई है। 

 फैन्स का रिएक्शन

पोस्ट पर कई यूजर्स ने बताया कि उन्होंने रात को ही फिल्म देख डाली। एक यूजर लिखते हैं, 'शुक्रिया, ठीक 12 बजे।' एक ने कहा, 'कमाल है भाई।' एक अन्य कहते हैं, 'क्या मूवी है, फुल एचडी प्लस फुल साउंड में देखा।' एक लिखते हैं, '14 जनवरी, 12 बजे अमेजॉन पर हिन्दी में, तीसरी बार देखी।' हालांकि कई यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि फिल्म के हिन्दी डायलॉग तेलुगू से बिल्कुल अलग है।

No comments

दुनिया

//