अकारा / रायपुर। अफ्रीकी देश घाना के पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को खनन पदार्थ में विस्फोट होने से 13 लोगों की मौत हो गई। 45 लोगों का इलाज स...
अकारा/रायपुर। अफ्रीकी देश घाना के पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को खनन पदार्थ में विस्फोट होने से 13 लोगों की मौत हो गई। 45 लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। हादसा राजधानी अकारा के पश्चिम में 300 किलोमीटर दूर स्थित बोगोसो के खनन शहर के पास अपियात्से में हुआ। दरअसल, सोने की खदान में विस्फोटक ले जा रहा एक ट्रक मोटरसाइकिल से टकरा गया था। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसके कारण करीब 500 आश्रय गृह (इमारत) नष्ट हो गए। शुक्रवार को बचावकर्मी मलबे में पीड़ितों को तलाशने में जुटे रहे। विस्थापितों ने चर्च में अस्थायी आश्रय लिया है।
No comments