जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। आज सुबह हुए इस हादसे के बाद रेल सेवा प्रभावित है। रेलवे ने ...
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। आज सुबह हुए इस हादसे के बाद रेल सेवा प्रभावित है। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे जोधपुर मंडल ने क्यूआरटी रवाना कर दी है। कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।
रिपोर्ट्स के अनुसार जैसलमेर के सोनू रेलवे स्टेशन से लाइम स्टोन भरवाकर रवाना हुई मालगाड़ी के 15 डिब्बे आज सुबह थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से नीचे उतर गए। इस दुर्घटना के दौरान डिब्बों में भरा लाइमस्टोन बिखर गया और पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की वजह से जैसलमेर-जोधपुर के बीच रेल यातायात अवरुद्ध हो गया।
No comments