Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

जुआ खेलते 24 जुआरी गिरफ्तार,2 लाख 55 हजार 710 रुपए के साथ 24 बाइक व कार जब्त

बिलासपुर। सिरगिट्?टी थाना क्षेत्र के खार में जुआरियों की महफिल सजी थी। उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस की टीम तिरपाल ढंके मेटाडोर से पहुंची। इस द...



बिलासपुर। सिरगिट्?टी थाना क्षेत्र के खार में जुआरियों की महफिल सजी थी। उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस की टीम तिरपाल ढंके मेटाडोर से पहुंची। इस दौरान पहले जुआ ठेकेदारों के चार पाइंटर को पकड़ा गया। फिर खार में घेराबंदी कर 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 लाख 55 हजार 710 रुपए के साथ ही 24 बाइक व कार जब्त किया गया है। एसपी पारूल माथुर को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सिरगिट्?टी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी व आसपास के गांव में जुआरियों का मजमा लगा रहता है। 

जुआरियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने तरकीब निकाली। मेटाडोर में तिरपाल ढंक कर पुलिस की टीम ने आसपास के इलाकों को देखा। इस दौरान चार पाइंटर्स मिले। उन्हें पकड़ लिया। फिर जुआरियों के ठिकानों में ग्राम नगरौड़ी व हरदी की सीमा पर घेराबंदी की। पुलिस ने मौके पर 24 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। 

उनकी तलाश लेने पर 2 लाख 55 हजार 750 रुपए बरामद हुआ। पुलिस ने जुआरियों के 24 बाइक व सियाज कार को भी जब्त किया है।गिरफ्तार जुआरीगोविंद पिता रामकुमार रजक (25)हेमूनगर तोरवा, लोकेश जगत पिता जवाहर जगत (380 ग्राम पोड़ी सिरगिट्?टी, संजय ध्रुव पिता स्व. रामु ध्रुव (39) विकास नगर चकरभाठा, मोनू प्रधान पिता जगदीश प्रधान (32) वार्ड क्रमांक 11 बिल्हा, रामकुमार केंवट पिता राजाराम (42) ग्राम पोड़ी सिरगिट्?टी, असगर अली पिता मोहम्मद साकिर (42)देवरीखुर्द तोरवा, प्रदीप पिता हीरामन सोनवानी (21)कोरमी सिरगिट्?टी, प्रमोद कुर्मी पिता राजू कुर्मी (25) सिरगिट्?टी, आशीष बेला पिता किशोर बेला (31)देवरीखुर्द तोरवा, नीरज तिवारी पिता राजाराम तिवारी (44) सकरी, अजय कुमार पिता राजकुमार कौशिक (35), तिफरा, नीतेज पिता सुरेश महतो (24) शंकर नगर तोरवा, संजू केशी पिता शिवलाल केशी (32) टिकरापारा सिटी कोतवाली, रितेश बंजारा पिता स्व. फंते बंजारा (32) देवरीखुर्द तोरवा, सोनू अहिरवार पिता विजय अहिरवार (20)लिंगियाडीह सरकंडा, पल्ला आटले पिता राजकुमार आटले (32) दयालबंद कोतवाली, संदीप सोनवानी पिता संतोष (29) छोटी कोनी, शिव पाटले पिता महेश पाटले (32) किरारी मस्तूरी, नरेंद्र पिता लैनू मानिकपुरी (32) पत्थरखान भाठा बिल्हा, विनोद साहू पिता गोपाल साहू (32) तिफरा, सोनू खटिक पिता स्व. रंजन खटिक (42) टिकरापारा सिटी कोतवाली, रिखी राम पिता धनीराम पटेल (40) भरारी रतनपुर, गणेश वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार (38) कुंदरापारा सिरगिट्?टी को गिरफ्तार किया गया है।संजय चौबे

No comments

दुनिया

//