Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 तक

रायपुर। जिला में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक ए...



रायपुर। जिला में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि के प्रचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं। उनके लिए शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाईन पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/  वेबसाईट पर ऑनलाईन की जा रही है। 

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रायपुर ने बताया कि राज्य में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश विलम्ब से प्रारम्भ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के फलस्वरूप तिथि में वृद्धि की जा रही है। 

जिसके अंतर्गत संस्थाओं के प्रस्ताव /स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए तिथि में वृद्धि की  गई है। उन्होंने बताया की विद्यार्थीयों के नवीन एवं नवनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन 24 जनवरी तक ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 25 जनवरी तक, सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने के लिए 27 जनवरी तक तथा डिसबर्स (शासकीय/अशासकीय) के लिए अंतिम तिथि 29 जनवरी तक निर्धारित की गई है।

सहायक आयुक्त ने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात्  पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

No comments

दुनिया

//