Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

पाकिस्तान में 4 बम विस्फोट, 3 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली।  पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को एक के बाद एक 4 बम विस्फोट हुए हैं। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में 3 लोगों की मौत हो...



नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को एक के बाद एक 4 बम विस्फोट हुए हैं। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि धमाके शहर के लाहौरी गेट के पास अनारकली बाजार में हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार लाहौर के अनारकली बाजार से सटी पान मंडी के पास खड़ी एक बाइक में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। इसी में धमाके हुए हैं। धमाके के बाद कई मोटरसाइकिलें और दुकानें आग की लपटों में जलती दिखाई दे रही थीं। वहीं धमाके की आवाज से स्थानीय लोग डर के मारे सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। वहीं अब तक आधिकारिक तौर पर धमाके को लेकर किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और ना ही कारणों का पता चला है।

No comments

दुनिया

//