बिलासपुर। 24 जनवरी की सुबह गुटखा से भरे ट्रक को कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा लूट कर फरार होंने की घटना सामने आया था।जिसे बिलासपुर पुलिस ने 48 ...
बिलासपुर। 24 जनवरी की सुबह गुटखा से भरे ट्रक को कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा लूट कर फरार होंने की घटना सामने आया था।जिसे बिलासपुर पुलिस ने 48 घंटे के भारी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है।
दरअसल फैक्ट्री से पान मसाला गुटका ट्रक में लोडकर बिलासपुर से कोरबा जा रहे ट्रक को कुछ बदमाशो ने धुमा चौक के पास कार से पहुंचकर रास्ता रोका और ड्राइवर से मारपीट कर ट्रक लूट कर फरार हो गया,,वहीं पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो छानबीन में जुट गई,इसी दौरान लूटे गए ट्रक जयरामनगर भनेशर में लावारिस हालत खड़ी होने की खबर पुलिस को लगी,,, सुचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची तब तक लुटेरे ट्रक में लदे समान लेकर फरार हो गये थे।
काफी खोजबीन के बाद,,पुलिस को 48 घंटे के भीतर सफलता मिली,, जिसमे समान सहीत 6 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बता दे कि सभी आरोपी लुटे हुए समान को बेचने की फिराक पर थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया।
No comments