राजिम । राजिम के ग्राम सुरसाबांधा में जुआ खेलते पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक वासुदेव साहू, साकिन दर्रा, नंद कुमार लहरे, ग...
राजिम। राजिम के ग्राम सुरसाबांधा में जुआ खेलते पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक वासुदेव साहू, साकिन दर्रा, नंद कुमार लहरे, गिरवर साहू, हेमंत कुमार, मोहम्मद अनीश पिता नूर मेाहम्म्द, कमलेश बंसोड, विकास साहू, पवन साहू, तुलसीराम साहू जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए है। पुलिस ने आरोपियों से 63620 रूपये नगद और 7 मोबाईल जब्त किए है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
No comments