बालोद । बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश के बाद जहां लगातार धान खरीदी केंद्रों में धान भीगने की शिकायत मिली थी. तो वही खरीदी केंद्रों में रखे धान...
बालोद। बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश के बाद जहां लगातार धान खरीदी केंद्रों में धान भीगने की शिकायत मिली थी. तो वही खरीदी केंद्रों में रखे धान बारिश से भीग जाने के चलते अंकुरित होने शुरू हो गए है। जिले भर में दो दर्जन से अधिक धान खरीदी केंद्रों में इस तरह की तस्वीरे सामने आई है। जिससे शासन को नुकसान होने की संभावना बन गई है।
पिछले साल भी रखरखाव के आभाव में 60 हजार क्विंटल से अधिक धान खराब होने की बात सामने आई थी। वही धान के भीगने और अंकुरित होने के मामले में सीसीबी नोडल अधिकारी ने मामले में जांच के बाद सम्बन्धित समिति से वसूली कर कार्यवाही करने की बात कही है। आपको बता दे कि वर्तमान में जिले के 138 खरीदी केंद्रों में 18 लाख क्विंटल से अधिक धान मौजूद है।
No comments