रायपुर। राजधानी के टिकरापारा इलाके में 50 रूपए उधार नहीं देने पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल झंडा चौक संजय नगर निवासी प...
रायपुर। राजधानी के टिकरापारा इलाके में 50 रूपए उधार नहीं देने पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है।
दरअसल झंडा चौक संजय नगर निवासी पारस परासर 25 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 7 बजे मोहल्ले के सैय्यद फारूख ने उसके दुकान में आकर 50 रूपये मांगा, पैसे नहीं देने पर वह चला गया। फिर थोड़ी देर बाद वापस आकर फारूख ने पारस पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में उसके पैर की जांघ और दाहिने हाथ में चोटे आई है। इतना ही नहीं बीच बचाव करने गए प्रार्थी के छोटे भाई हर्ष शर्मा पर भी तलवार से वार कर दिया। जिससे हर्ष के दोनो हाथ में चोटे आई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments