गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 21 दिन की फरलो (Furlough) दे दी है. पंजाब चुनाव से पहले मिली इस फरलो के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे...
गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 21 दिन की फरलो (Furlough) दे दी है. पंजाब चुनाव से पहले मिली इस फरलो के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. रेप . रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारीया जेल में बंद हैं.अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. फरलो (Furlough) एक छुट्टी की तरह है जिसमें जेल में सजायाफ्ता बंदियों को छुट्टी मिलती है और तय समय के लिए वह अपने घर जा सकते हैं. राम रहीम को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में 8 अक्टूबर को दोषी करार दिया गया था. इसमें उसे और चार अन्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इससे पहले साध्वी से रेप और हत्या के मामले में अगस्त 2017 में राम रहीम को दोषी ठहराया गया था.
No comments