Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

25 किलो गांजा के साथ तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर / रायपुर। जिले के चौकी बकावंड पुलिस को सूचना मिली कि अवैध गांजा की तस्करी उडीसा से छत्तीसगढ़ के कौडावंड बस स्टैण्ड से 25 किलोग्राम ग...


जगदलपुर / रायपुर।
जिले के चौकी बकावंड पुलिस को सूचना मिली कि अवैध गांजा की तस्करी उडीसा से छत्तीसगढ़ के कौडावंड बस स्टैण्ड से 25 किलोग्राम गांजा के साथ तीन गांजा तस्करों शैलेश हाडके, रोशन पिंजरवार एवं सागर शर्मा को घेराबंदी कर गिरफ्तारी के उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस. एक्ट की परिधी में आने पर आरोपियों के विरूद्ध चौकी बकावंड में धारा-20 (बी)एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गांजा तस्करों के कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा, 02 नग मोबाईल एवं 1100 रूपये नगद जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 01 लाख 25 हजार रूपये आंकी गई है।

No comments

दुनिया

//