जगदलपुर। निगम क्षेत्र अंर्तगत संजय गांधी वार्ड के कांग्रेसी पार्षद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर 42 लोगों से लाखों रूपये ...
जगदलपुर। निगम क्षेत्र अंर्तगत संजय गांधी वार्ड के कांग्रेसी पार्षद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर 42 लोगों से लाखों रूपये की वसूली के मामले पर मचे बवाल तथा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद 42 लोगों के लिए आवास योजना के सम्बंध में व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया। कलेक्टर बंसल स्वयं सभी हितग्राहियों से एक-एक कर मुलाकात कर विस्तृत जानकारी लिए साथ ही हितग्राहियों का बयान अनुविभागीय अधिकारियों और राजस्व अधिकारी द्वारा दर्ज किया गया। इस कार्यवाही में दोपहर 02 बजे से लेकर रात 12 बजे तक हितग्राहियों का बयान दर्ज किया जाता रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने सुनवाई के दौरान कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करवाई है। जिला प्रशासन द्वारा बयान दर्ज करवाने पहुंचे वार्डवासियों के लिए दोपहर का भोजन की व्यवस्था किया गया था। सुनवाई पूरा होने के बाद हितग्राहियों का कहना था कि हमारा बयान दर्ज करने के बाद हस्ताक्षर करवाया गया, लेकिन उसमें क्या लिखा गया है, उसकी कापी हमें प्रदान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि संजय गांधी वार्ड के कांग्रेसी पार्षद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर 42 लोगों से लाखों रूपये की वसूली के मामले को हितग्राहियों को आवास उपलब्ध करवाकर इस वसूली मामले को ठंड़ा करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
No comments