Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने भिलाई में खोला अपना पहला रेस्टोरेंट, छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति मजबूत की

भिलाई /  रायपुर ।   भिलाई  में अपना पहला रेस्टोरेंट खोलने की घोषणा की। मैकडॉनल्ड्स का यह आधुनिक एवं समकालीन रेस्टोरेंट भिलाई के सूर्या टीआई ...




भिलाई / रायपुर 
भिलाई में अपना पहला रेस्टोरेंट खोलने की घोषणा की। मैकडॉनल्ड्स का यह आधुनिक एवं समकालीन रेस्टोरेंट भिलाई के सूर्या टीआई मॉल में स्थित है। यह एक एक्सपीरिएंस ऑफ फ्यूचर (ईओटीएफ) रेस्टोरेंट है, जिसके द्वारा यहां आने वाले ग्राहकों को सेल्फ -ऑडरिंग कियोस्क, टेबल टॉप मोबाइल चार्जर्स और अन्य बेहतरीन सुविधाओं के साथ एक उन्नत डिजिटल अनुभव उपलब्ध कराया जाता है। यह नया विशाल स्टोर दो लेवल्स में फैला हुआ है और इसमें लगभग 130 लोग बैठ सकते हैं। इस रेस्टोरेंट द्वारा तरह-तरह के शाकाहारी एवं मांसाहारी भोजन एवं पेय की पेशकश की जायेगी। यहां पर सभी की पसंदीदा डिशेज जैसे कि महाराजा मैक, मैकचिकन टीएम, मैकवेजी, मैकआलू टिक्की, बिग स्पाइसी पनीर और चिकन रैप्स और नये गुर्मे बर्गर कलेक्शन एवं सिग्नेचर फ्राइज  तथा डेज़ट्र्स का आनंद उठाया जा सकता है। इस रेस्टोरेंट में एक मैककैफे भी है, जहां पर ग्राहकों के लिये हाथ से बनाई गई कॉफी  मिलेगी। भिलाई के ग्राहक मैकडिलिवरी ऐप के जरिये अपने घर पर आराम से बैठकर अपनी पसंद के फूड ऑर्डर भी कर सकते हैं। भिलाई में नये मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट के शुभारंभ के अवसर पर हार्डकैसल रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सौरभ कालरा ने कहा, भिलाई में अपना रेस्टोरेंट खोलकर हमें बेहद खुशी हो रही है। एक औद्योगिक शहर और शिक्षण का केन्द्र होने के नाते, भिलाई में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं। हमारा मानना है कि दिन भर में पेश की जाने वाली डिशेज की अपनी व्यापक श्रृंखला के साथ, मैकडॉनल्ड्स भिलाई में रहने वाले सभी तरह के लोगों की जरूरतों को पूरा कर पाएगा। हम अपने ग्राहकों का दिल खोलकर स्वागत करते हैं और भिलाई में सभी लोगों को आईएम लविंगइट का अनुभव कराने के लिये तत्पर हैं

No comments

दुनिया

//