Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

चौबेबांधा सिंधोरी सड़क किनारे गड्ढे से बड़ी हादसे की आशंका

राजिम । चौबेबांधा से लेकर सिंधौरी पहुंच मार्ग की लंबाई तकरीबन डेढ़ किलोमीटर है इसमें लगातार आधा किलोमीटर तक सड़क के किनारे पानी निकासी के लि...




राजिम। चौबेबांधा से लेकर सिंधौरी पहुंच मार्ग की लंबाई तकरीबन डेढ़ किलोमीटर है इसमें लगातार आधा किलोमीटर तक सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए नाली बना हुआ है। यह गड्ढा की गहराई 5 फीट से भी अधिक दिखाई दे रही है और एकल सड़क मार्ग से बिल्कुल लगा हुआ है सड़क से  कहीं पाई में उतरा तो सीधे गड्ढा में चला जाएगा। इस दृश्य से राहगीर भयभीत है सबसे बड़ी बात यह है रात में आने वाले राहगीर अनजाने में कहीं अपनी गाड़ी किनारे में उतार रहा हूं करके नीचे उतारा तो सीधे गड्ढे में चला जाएगा और एक बड़ी हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी से राजिम माघी पुन्नी मेला प्रारंभ है तब मेले में भीड़  को देखते हुए बेलाही घाट पुल से होकर चौबेबांधा पुल के बाद गरियाबंद जाने के लिए यात्री इस मार्ग का उपयोग करेंगे। इस समय सैकड़ों की तादाद पर प्रति घंटे लोगों का आना जाना लगा रहता है दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया  लोडिंग एवं अनलोडिंग गाड़ियां भी तेजी के साथ निकलती है। चारपहिया वाहन पूरी सड़क को घेर लेंगे तब दोपहिया वाहनों के लिए जगह ही नहीं बचेगी मजबूरन या तो फिर उन्हें रुकना पड़ेगा या फिर गड्ढे में गिरना पड़ेगा। स्थिति बहुत नाजुक है। ज्ञातव्य हो कि यहां से कुछ ही दूरी पर लोक निर्माण विभाग का उप संभागीय कार्यालय है परंतु विभागीय देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे करके सड़क किनारे गड्ढा का यह रूप विकराल होता जा रहा है। कांग्रेस नेता विष्णु राम जांगड़े समेत राहगीरों  ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि  पानी निकासी की व्यवस्था भी बनी रहे और लोग इनके चपेट में ना आए ऐसी कोई व्यवस्था किया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा बनी रहे। यदि नहीं सुधारा गया तो किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। बताना जरूरी है कि राजिम शहर से यह मार्ग  लगा हुआ है जबकि राजिम विधानसभा मुख्यालय है। और सड़कों की यह स्थिति समझ से परे है।

No comments

दुनिया

//