याओंदे। बुर्किना फासो को 3-1 से हरा कर सेनेगल ने तीसरी बार अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइन...
याओंदे। बुर्किना फासो को 3-1 से हरा कर सेनेगल ने तीसरी बार अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल में रविवार को सेनेगल का सामना मिस्त्र और कैमरून के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। सेनेगल की ओर से इस मैच में डिएलो ने 70वें, डींग ने 76वें व सादियो माने ने 87वें मिनट में गोल दागे।
No comments