बिलासपुर / रायपुर। बेलगहना वन परिक्षेत्र में बीती सुबह एक ग्रामीण के घर तेंदुआ घुस गया और आंगन में बंधे मवेशी को मार डाला। घटना सुबह पांच...
बिलासपुर/रायपुर। बेलगहना वन परिक्षेत्र में बीती सुबह एक ग्रामीण के घर तेंदुआ घुस गया और आंगन में बंधे मवेशी को मार डाला। घटना सुबह पांच बजे के आसपास की है। टांटीधार निवासी सुखीराम बैगा की सुबह के समय नींद खुली और बाहर निकला तो देखा आंगन में तेंदुआ उसके मवेशी को मारकर खा रहा है। डर से वह घर के अंदर चला गया। उजाला. होने पर यह दोबारा बाहर निकला, तब तक तेंदुआ जा चुका था। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
No comments