Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

मेकअप आत्मविश्वास बढ़ता है, अंत में फिक्सिंग स्प्रे का करें उपयोग : मीनाक्षी टूटेजा

रायपुर। ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी टूटेजा  ने बताया कि मेकअप के पहले अपनी स्कीन को अच्छी तरह साफ करके तैयार कर लें। फिर माॕश्चराइजर करें उसके...

रायपुर। ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी टूटेजा  ने बताया कि मेकअप के पहले अपनी स्कीन को अच्छी तरह साफ करके तैयार कर लें। फिर माॕश्चराइजर करें उसके बाद मेकअप की शुरूआत करें,अब आप अच्छी क्वालिटी के प्राइमर का उपयोग करें बाद में जहाँ जहाँ डार्क सर्कल हैं वहाँ आप कंसीलर का उपयोग करें। जिससे डार्क सर्कल छुप जाते है। फिर फाउन्डेशन लगाए। 

उन्होंने कहा फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन के रंग का होना चाहिए। फिर लूस पावडर लगाए व मेकअप के आखिरी में फिक्सिंग स्प्रे का उपयोग जरूर करें। जिससे आप का मेकअप 9-10 घंटे वैसा ही बना रहेगा। 

उन्होंने कहा अच्छा मेकअप हमारा आत्मविश्वास बढाता है। अच्छी व स्वस्थ त्वचा के लिए हमें हेल्दी डाइट ,अच्छी नींद,फल व मेडिटेशन की जरूरत रहती है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश पाठक थे। कार्यक्रम का संचालन हेमल शाह ने किया।   प्रोग्राम डायरेक्टर शिल्पा काबरा थी। कार्यक्रम में अध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल, रुपाली दुबे ,पूर्व अध्यक्ष आस्था गुप्ता,आंचल पंजवानी, जया अरोरा ,व सेकेटरी चंचल पलसानिया ,शीतल उपाध्याय व रश्मी साव व जेसीआई रायपुर के सभी वरीष्ठ सदस्य उपस्थित थे। 

No comments

दुनिया

//