रायपुर / नयी दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर जो हमला हुआ था, उसपर गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार को राज्यसभा में मंत्रालय की तरफ से ...
रायपुर / नयी दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर जो हमला हुआ था, उसपर गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार को राज्यसभा में मंत्रालय की तरफ से बयान दिया. उन्होंने कहा कि ना तोहापुड़ में ओवैसी का कोई कार्यक्रम था और ना ही प्रशासन को उनके उस रूट से जाने की जानकारी दी गई थी. आखिर में अमित शाह ने कहा कि वह ओवैसी से विनती करते ह.कि वह सरकार की तरफ से दी जा रही सुरक्षा ले लें।
अपने संबोधन में शाह ने आगे कहा कि हापुड़ में उनका (ओवैसी) कोई कार्यक्रम नहीं था ना इसकी प्रशासन को कोई जानकारी थी. ओवेसी सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए. फ़िलहाल दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. ओवेसी को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गई. खतरे का मूल्यांकन कराया गया Z श्रेणी सुरक्षा दी गई है. लेकिन मौखक रूप से उन्होंने सुरक्षा लेने से मना किया.
No comments