रायपुर /उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के कटरा श्रावस्ती पर्यटक आवास गृह मे विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक करने पहुंचे देवीपाटन मंडल प्र...
रायपुर /उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के कटरा श्रावस्ती पर्यटक आवास गृह मे विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक करने पहुंचे देवीपाटन मंडल प्रभारी के साथ टिकट वि... तरण को लेकर नाराज कार्यकर्ताओं ने गुत्थम गुत्थी की. हालांकि गुत्थम-गुत्थी करने वाले कार्यकर्ता पड़ोसी जनपद बलरामपुर के बताए जा रहे हैं. वहीं इस दौरान .बैठक में हर तरफ अफरातफरी मच गई
हंगामा बढ़ता देख मंडल प्रभारी बैठक अधूरी छोड़कर वापस चले गए. बताते चलें कि 289 विधानसभा भिंनगा से पार्टी ने बंदना शर्मा को टिकट दिया था. जिसके बाद पार्टर्टी ने वंदना शर्मा का टिकट काटकर इस टिकट पर वर्तमान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नसीम चौधरी की पत्नी गजाला चौधरी को पार्टी ने उम्मीदवार बना दिया है. जिस है. जिसके चलते श्रावस्ती में भी इस टिकट को लेकर काफी रार मची है.बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के देवीपाटन मंडल प्रभारी सत्य नारायण पटेल श्रावस्ती के पर्यटक आवास गृह में कार्यकर्ताओं सहित विधानसभा प्रत्याशियों के सा..चुनावी रणनीति पर चर्चा करने आये थे. जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जिले बलरामपुर के कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक मे पहुंच गए. यहां टिकट वितरण को लेकर कहासुनी होने लगी. कहासुनी के दौरान कार्यकर्ता व मंडल प्रभारी के बीच गुत्थम गुत्थी भी हो गयी.
No comments