भिलाई। वार्ड-20 कुगदा में बुधवार दोपहर एक कार की ठोकर से दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कुम्हारी थाना ...
भिलाई।वार्ड-20 कुगदा में बुधवार दोपहर एक कार की ठोकर से दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि परमेश्वर साहू (33 वर्ष) ने शिकायत की। उसका बेटा उदय साहू (6 वर्ष) और मनोज साहू का बेटा तुषार साहू (7 वर्ष) दोपहर घर के बाहर 1 " खड़े थे। उसी बीच उरला की तरफ से तेज लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए चालक ने दोनों बच्चों को ठोकर मार दिया। बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन बाहर निकले। दोनों बच्चे घायल पड़े थे। उन्हें हाथ पैर में चोट आई है। दोनों की एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
No comments