रायपुर/यूपी। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल दोनों आरोपियों ने असदुद्दीन और उसके भाई ...
रायपुर/यूपी। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल दोनों आरोपियों ने असदुद्दीन और उसके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के नफरत भरे भाषणों से आहत होकर यह साजिश रची थी। वे दोनों काफी समय से हमले की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मौका नहीं मिल रहा था।
पुलिस ने दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की ताकि यह पता चल सके कि दोनों झूठ तो नही बोल रहे। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए। इनके मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन भी निकलवाई गई। पुलिस की एक टीम सचिन के घर और एक शुभम के घर भेजी गई।
No comments