रायपुर । सालासर बालाजी मंदिर सेवा समिति के द्वारा आयोजित राजधानी में स्थित सालासर बालाजी मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत दुग्धाभि...
रायपुर। सालासर बालाजी मंदिर सेवा समिति के द्वारा आयोजित राजधानी में स्थित सालासर बालाजी मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत दुग्धाभिषेक , सुंदरकांड , छप्पन भोग , सवामणी भोग पं . विजय शंकर मेहताजी का व्याख्यान रखा गया । मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल , वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रभारी ईश्वर प्रसाद अग्रवाल , प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से सालासर बालाजी भगवान का 31 किलो दूध से दुग्धाभिषेक किया गया । भाटापारा से भक्तों की समूह द्वारा संगीतमयी सुंदरकाण्ड किया गया । उज्जैन से पधारे पंडितों द्वारा मौली धागा विशेष रूप से बांधा गया । सवामणी प्रसाद राजस्थान के कारीगरों द्वारा बनाया गया । कलकत्ता के कारीगरों द्वारा भव्य दरबार सजाया गया । पूरे मंदिर परिसर में कलकत्ता के फूलों द्वारा साज - सज्जा की गई पं . विजय शंकर मेहता द्वारा सालासर बालाजी परिसर में संध्या 5 बजे से व्याख्यान दिया गया । सदियों से सुंदर सालासर हनुमान ' विषय पर व्याख्यान दिया गया । भक्तजन आत्मविभोर होकर मेहताजी के व्याख्यान का रसपान किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से नवल अग्रवाल , रामअवतार अग्रवाल , विजय अग्रवाल , पवन अग्रवाल , किशन अग्रवाल , सुनील अग्रवाल , केसरीचंद अग्रवाल , वैभव सिंघानिया , प्रमोद जैन , शिवरतन मूंदड़ा , गिरीराज गर्ग सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे ।
No comments