रायपुर/ कर्नाटक। हिजाब विवाद पर कर्नाटक में स्थिति बिगड़ती जा रही है. वहां कथित रूप से एक शैक्षिक संस्था में तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगाया...
रायपुर/ कर्नाटक। हिजाब विवाद पर कर्नाटक में स्थिति बिगड़ती जा रही है. वहां कथित रूप से एक शैक्षिक संस्था में तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगाया गया है इस मामले पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का बयान भी आया है. उन्होंने ऐसी घटनाओं से प्रभावित शैक्षिक संस्थाओं को एक हफ्ते के लिए बंद करने का सुझाव दिया है.
बता दें कि शिमोगा में सुबह पत्थरबाजी की घटना भी हुई थी, जिसके बाद वहां धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा सरकार ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि जब भी उनको लगे कि उनके यहां भी माहौल खराब हो रहा है तो वे 2-3 दिन की छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं. कर्नाटक में कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल चल रहा है. एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दू कई छात्र भगवा स्कार्फ पहन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसपर आज ही सुनवाई हो रही है.
No comments