लखनऊ/रायपुर। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को प्रयागराज में योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर नामांकन के दौरान ब्लेड से हमले की कोशिश ...
लखनऊ/रायपुर। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को प्रयागराज में योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर नामांकन के दौरान ब्लेड से हमले की कोशिश हुई तो बुलंदशहर में चुनाव की पैनी धार दिखी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को तीखे शब्द बाणों से निशाना बनाया। सीएम योगी ने लखनऊ में अखिलेश पर लक्ष्य भेदते हुए अमर्यादित टिप्पणी की। इससे आहत अखिलेश ने चुनाव आयोग से शिकायत तक कर डाली। गुरुवार को अखिलेश, मायावती, प्रियंका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गज नेता मैदान में थे। नेताओं की जुबान चुनावी मर्यादा की सीमाएं लांघती दिखीं।
No comments