प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया की मुख्य आतिथ्य में आज बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ ...
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया की मुख्य आतिथ्य में आज बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ में मानिकपुरी पनिका समाज के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। मंत्री भेंडिया ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शुभ अवसर है, यहां एक साथ 22 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर योजना की राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए की गई है। मंत्री भेंडिया ने इस अवसर पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। कार्यक्रम में मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री भेंडिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मानिकपुरी पनिका समाज के जिला अध्यक्ष बृजमोहन दास मानिकपुरी, तहसील अध्यक्ष श्री लखन दास मानिकपुरी सहित समाज के अन्य पदाधिकारीगण, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी, पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुथार, गणमान्य नागरिक पीयूष सोनी, नवदम्पत्तियों के परिवारजन और बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।
No comments