भोपाल: पीएम मोदी के बयान के बाद पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर जंग छिड़ी है. बुधवार को पीएम मोदी ने राज्यों से ईंधन के ऊपर लगने ...
भोपाल: पीएम मोदी के बयान के बाद पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर जंग छिड़ी है. बुधवार को पीएम मोदी ने राज्यों से ईंधन के ऊपर लगने वाले VAT को कम करने की बात कही. अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी का बयान पर अमल करते हैं तो पीएम की अपील मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. इससे मध्य प्रदेश में डीजल पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट होगी.
कितना लगता है टैक्स
मध्य प्रदेश में डीजल और पेट्रोल पर 2 तरह से VAT लगता है. वहीं 1 फीसदी सेस अलग से लिया जाता है. पेट्रोल की बात करेंतो इसमें 29 % VAT + Rs.2.5/litre VAT के साथ ही 1% सेस लिया जाता है. वहीं डीजल में 19% VAT+ Rs.1.5/litre VAT के साथ 1% सेस लिया जाता है. इसके अनुसार मध्य प्रदेश में 100 रुपए के पेट्रोल पर करीब 50 रुपए का टैक्स होता है. हालांकि इसमें केंद्र और राज्य दोनों का हिस्सा होता है.
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रेट
मध्य प्रदेश में बुधवार की तरह ही पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे. गुरूवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.16 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, इंदौर में पेट्रोल के 118.18 और डीजल 101.22 रुपए प्रति लीटर है. वहीं ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 118.04 रुपए और डीजल की कीमत 101.06 रुपए प्रति है. इसी तरह जबलपुर में पेट्रोल 118.13 और डीजल 101.17 रुपए हैं.
वैट कम हुआ तो क्या हो कितने का मिलेगा पेट्रोल
शिवराज सरकार अगर पीएम मोदी की बात मानती है तो पेट्रोल के दाम कम होंगे. मान लें की अगर प्रदेश में पेट्रोल पर टैक्स हटा दिया जाता है तो करीब 50 रुपए तक दाम कम हो जाएंगे. यानी आज की तारीख की अनुसार बात करें तो पेट्रोल का रेट भोपाल में 68.14 रुपए, इंदौर में 68.18, ग्वालियर में 68.04 और जबलपुर में 68.13 रुपए हो जाएगा.
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
No comments