Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

The United Nations Human Rights Council से rush के निलंबन की मांग करेंगे : U.S. Ambassador

  Washington, 5 April United Nation में America की Ambassador Linda Thomas-Greenfield ने कहा कि America अब Ukraine, यूरोपीय देशों और United ...


 

Washington, 5 April United Nation में America की Ambassador Linda Thomas-Greenfield ने कहा कि America अब Ukraine, यूरोपीय देशों और United Nation (UN) के अन्य भागीदारों के साथ मिलकर United Nation मानवाधिकार परिषद से Rushके निलंबन की मांग करेगा। Linda Thomas-Greenfield  ने बुखारेस्ट में Monday को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह Tuesday को New York लौटेंगी और इस दिशा में काम शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो कार्यों को अंजाम देने के लिए तत्काल New York लौट रही हूं। मैं इस मांग को कल सुबह सुरक्षा परिषद में उठाऊंगी और Rush की कार्रवाइयों का दृढ़ता |


Linda Thomas-Greenfield ने बुखारेस्ट में Monday को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह Tuesday को New York लौटेंगी और इस दिशा में काम शुरू कर देंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो कार्यों को अंजाम देने के लिए तत्काल New York लौट रही हूं। मैं इस मांग को कल सुबह सुरक्षा परिषद में उठाऊंगी और Rush की कार्रवाइयों का दृढ़ता एवं प्रत्यक्ष रूप से विरोध करूंगी।’’

Linda Thomas-Greenfield ने कहा कि Ukraine के खिलाफ बिना उकसावे वाला युद्ध छेड़ने और वहां मानवीय संकट उत्पन्न करने के लिए यूएन के 140 सदस्य देश पहले ही मॉस्को की निंदा कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि Rush के पास उस निकाय में अधिकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए, न ही International समुदाय को रूस को परिषद में अपनी भूमिका का इस्तेमाल इस बात के प्रचार के लिए करने देना चाहिए कि वह मानवाधिकारों को लेकर कितना चिंतित है।

Linda Thomas-Greenfield ने कहा, ‘‘हमने हर रोज, यहां तक कि कल भी देखा था कि उन्हें मानवाधिकारों की कितनी चिंता है। मानवाधिकार परिषद में रूस की भागीदारी एक स्वांग है। इससे परिषद और संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता को ठेस पहुंचती है। इसलिए हमारा मानना है कि समय आ गया है कि United Nation महासभा उसे निलंबित कर दे।’’

‘NPR’ को दिए एक साक्षात्कार में वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कदम केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि उससे कहीं अधिक है।

Linda Thomas-Greenfield ने कहा, ‘‘उनका कहना है कि वे जो कर रहे हैं, वो सामान्य है। यह सामान्य नहीं है। पूरी दुनिया उन्हें यह स्पष्ट संदेश देगी कि वे अपनी गलत सूचनाओं के प्रसार के लिए United Nation के मंच का इस्तेमाल नहीं कर सकते।’’

No comments

दुनिया

//