अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय में झीरम घाटी में शहीदांे को श्रद्धांजलि दी। डॉ. ट...
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय में झीरम घाटी में शहीदांे को श्रद्धांजलि दी। डॉ. टेकाम ने झीरम घाटी की घटना में शहीद हुए स्वर्गीय नंद कुमार पटेल और स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर उन्हें नमन किया। मंत्री डॉ. टेकाम ने शहीदों को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी के नक्सली हमले में हमने अपने कई साथियों को खो दिया। उन्होंने देशभक्त शहीदों की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि उनकी शहादत को हम कभी भूल नहीं सकते। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड संदीप साहू, साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टहल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments