बड़ौदा आरसेटी द्वारा मछलीपालन पाठ्यक्रम में आगामी 25 जुलाई से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए ह...
बड़ौदा आरसेटी द्वारा मछलीपालन पाठ्यक्रम में आगामी 25 जुलाई से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्था की निदेशक ने बताया कि इसमें मछलीपालन की विधि, बीज उत्पादन विधि, मछलियों की प्रजातियों की पहचान करना, स्वास्थ्य प्रबंधन, सुरक्षा एवं प्रसंस्करण आदि की तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण दस दिवसीय होगा जिसके लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ कलेक्टोरेट के कम्पोजिट बिल्डिंग के समीप स्थित कार्यालय निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान अथवा मोबाइल नंबर 8839542410 या 9755917024 पर सम्पर्क कर इस संबंध विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments