स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की प्रांतीय टीम जब बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले के घरघोड़ा पहुंची ढोल नगाड़े , ताशा एवं पुष्प गुच्छ के साथ प...
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की प्रांतीय टीम जब बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले के घरघोड़ा पहुंची ढोल नगाड़े , ताशा एवं पुष्प गुच्छ के साथ प्रांतीय टीम का भव्य स्वागत हुआ , प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी मंच पर पहुंचे और वहाँ उपस्थित सभी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी एवम् फेडरेशन के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कोरबा जिला को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी लाने पर बधाई देते हुए सभी साथियों को आगे भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किये उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी साथियों को प्रमाण पत्र एवम् स्मृति चिन्ह भेंट किये
इसके साथ ही कोरबा जिला एवम् ब्लॉक टीम द्वारा स्वास्थ्य संयोजक संघ प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता जी एवम् सभी प्रांतीय टीम को उपहार स्वरूप गिफ्ट भेट किए .कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव प्रवीण ढिढवंशी जी, उपप्रांताध्यक्ष मिर्जा कासिम जी,उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल जी,राजेश शर्मा जी ,जहांगीर जी,महिला प्रकोष्ठ सरोज बाघमार जी,रामशिला साहू जी ,प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी, आईटी सेल सह प्रभारी संत साहु जी ,प्रचार प्रसार प्रभारी प्रकाश सिन्हा जी,बिलासपुर संभाग अध्यक्ष भोसले जी, शत्रुहन केवट जी,कोरबा जिला पूर्व जिला अध्यक्ष हरी दिवाकर जी,जिला अध्यक्ष पन्नालाल पटेल जी ,महिला प्रकोष्ठ सरस्वती रजत जी,सुनील शर्मा जी,विजय यादव जी संजु जी ,दीपक कर्स ,नम्रता परिहार, जी विशेष रूप से उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला आईटी सेल प्रभारी लवकुमार देवांगन ने दिया ।
No comments