रायपुर, 29 अगस्त 2022/ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने हैदराबाद प्रवास के दौरान वहां कचरा निपटान तकनीक का अवलोकन किया। हैदराबा...
रायपुर, 29 अगस्त 2022/ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने हैदराबाद प्रवास के दौरान वहां कचरा निपटान तकनीक का अवलोकन किया। हैदराबाद के इंटीग्रेटेड एमएसडब्ल्यू लिमिटेड (री सस्टेने बिलिटी लिमिटेड की सहायक कंपनी) द्वारा वहां 7000 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया जा रहा है। यह कंपनी कचरे से 24 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है। कंपनी द्वारा कंप्रेस्ड बायो गैस सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा अत्याधुनिक तरीके से खाद का निर्माण किया जा रहा है।
मंत्री डॉ. डहरिया ने निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रक्रिया सुविधा जानने पहुंचे। सी एंड डी कं 500 मीट्रिक टन कचरा संभालती है और रेत जैसे विभिन्न उत्पादों कर्ब स्टोन्स, कंकड़ आदि का उत्पादन करती है। उन्होंने कंपनी के विजन एवं पर्यावरण सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, आर.एम.सी. अरूण साहू, सूडा के अधिकारी आशीष टिकरहा और नितेश शर्मा भी मौजूद थे।
No comments