रायपुर। गणेश झांकी से पहले रायपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। 7 से 11 सितंबर तक 255 बदमाशों को जेल भेजा गया है। च...
रायपुर। गणेश झांकी से पहले रायपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। 7 से 11 सितंबर तक 255 बदमाशों को जेल भेजा गया है। चाकूबाजी करने वाले और अवैध शराब बेचने वाले के विरुद्ध भी कार्यवाही जारी है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गणेश झांकी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों के गुंडा व निगरानी बदमाशों तथा चाकूबाजी व उत्पात करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत रायपुर पुलिस द्वारा कल 45 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजने के साथ ही 6 आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट, 3 आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट, 1 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित 4 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया।अब तक लगातार रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 255 बदमाशों/अपराधियों को जेल भेजा गया है।
No comments