भिलाई । पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर एक नई कार देर रात से संदिग्ध रूप से खड़ी देख लोगों ने आज पुलिस को खबर की ...
भिलाई। पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर एक नई कार देर रात से संदिग्ध रूप से खड़ी देख लोगों ने आज पुलिस को खबर की है। आशंका जताई जा रही है कि कार में सवार व्यक्ति शिवनाथ नदी में कूदा होगा फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे शिवनाथ नदी के पुल के ऊपर कार सीजी 04 एमवाई 2686 खड़ी देख सुबह डोंगरगढ़ जाने वाले पद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को आज सुबह दी है। सुबह ही एक बार पुलिस मौके पर पहुंच मुआयना किया और तफ्तीश में जुटी है। कार के भीतर दो मोबाइल, रस्सी और कुछ कपड़े भी हैं। कार का रजिस्ट्रेशन किसी पलक अग्रवाल के नाम से है।
No comments