मशहूर अमेरिकी फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले रॉबी कोल्ट्रेन का निधन हो गया है। वें 72 वर्ष के थे। अभिनेता ने टीवी सीर...
मशहूर अमेरिकी फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले रॉबी कोल्ट्रेन का निधन हो गया है। वें 72 वर्ष के थे। अभिनेता ने टीवी सीरीज ‘क्रैकर’ में गुनाह की गुत्थी को सुलझाने वाले शख्स का किरदार निभाकर प्रसिद्धि पाई थी। उनका निधन स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में हुआ। हालांकि उनकी मृत्यु की वजह सामने नहीं आई है।
No comments