रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर की ओर चल पड़ी है। इसी कड़ी में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ...
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर की ओर चल पड़ी है। इसी कड़ी में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी जयंती के दिन नफरत छोड़ो भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई। यात्रा के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया तत्पश्चात राजीव भवन से यह पदयात्रा भगत सिंह चौक तक निकली। हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय कारों के साथ लोग इस यात्रा में शामिल हुए। स्कूली छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हुए।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक जैसे-जैसे यह यात्रा बढ़ती जा रही है कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं का उत्साह और मनोबल भी बढ़ता जा रहा है भाजपा इस यात्रा से घबरा गई है इसलिए कभी कंटेनर पर तो कभी राहुल गांधी के टी-शर्ट पर सवाल उठा रही है।
इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा कुलदीप जुनेजा, रामगोपाल अग्रवाल, रवि घोष, सुशील आंनद शुक्ला, ऐजाज ढेबर ,प्रमोद दुबे, कन्हैय्या अग्रवाल , सतीश जग्गी,संजय पाठक , राजेश चौबे, अशोकराज आहूजा , सुंदर जोगी, शेख इमरान, फहीम खान , सुमित दास , राकेश धोतरे, प्रशांत ठेंगड़ी , कामरान अंसारी, रितेश त्रिपाठी , देव कुमार साहू , सचिन शर्मा , दीपा बग्गा , संजय सोनी, अरुण जंघेल , नवीन चंद्राकर, आकाशदीप शर्मा , नीलम जगत, शीतल कुलदीप, प्रकाश जगत, माधव साहू , दाऊ लाल साहू , बंशी कन्नौजे , शब्बीर खान, श्रीनिवास, अविनय दुबे, सुयश शर्मा , पुष्पराज वैद्य , दिलशाद हुसैन , कमलेश नथवाणी , संगीता दुबे , पदमा कहार, साक्षी सिरमौर , पूजा देवांगन, निवेदिता चटर्जी , दिवाकर साहू , विष्णु राजपूत, बाबा मसीह, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments