दुर्ग। जिले में बच्चा चोरी की अफवाह लगातार बढ़ती जा रही है। तीन साधुओं और मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग की पिटाई के बाद अब एक और मारपीट की घटना...
दुर्ग। जिले में बच्चा चोरी की अफवाह लगातार बढ़ती जा रही है। तीन साधुओं और मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग की पिटाई के बाद अब एक और मारपीट की घटना गंजपारा में देर रात घटित हुई। जहाँ शक और अफवाह के कारण दिल्ली से दुर्ग फेरी करने आए एक परिवार को उसके किराए के घर से निकालकर मोहल्ले के लोगों ने बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद सिटी कोतवाली दुर्ग ने मामले में अपराध दर्ज कर मारपीट करने वाले लोगो की तलाश को शुरू कर दिया है।
दिल्ली से दुर्ग फेरी करने आए एक परिवार को उसके किराए के घर से निकालकर मोहल्ले के लोगों ने बुरी तरह पीटा। सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को सुरक्षित थाने लेकर आई दिल्ली से पति पत्नी आकर पिछले 4 साल से गंजपारा में किराय का मकान लेकर रह रहे थे। वो लोग घूम घूमकर कपड़ा और दरी बेचने का काम करते थे। दिपावली का त्यौहार नजदीक होने से पीड़ित ने अपने साले को कुछ दिन पहले ही बुलाया था। 9 अक्टूबर की देर रात किसी ने अफवाह फैला दी कि ये लोग बच्चा चोर हैं और इसीलिए यहां आए हैं। उसी दौरान पीड़ित और उसका साला खाना खाकर मोहल्ले में टहल रहे थे। अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और बच्चा चोर, बच्चा चोर कहकर उन्हें मारने लगे देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए लोगों ने उन्हें लात, घूंसे व डंडे से बुरी तरह मारा। जब फेरीवालों को लगा कि लोग उन्हें जान से मार देंगे तो वह वहां से भागकर अपने आपको कमरे में बंद कर लिया जैसे ही कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना मिली वो तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरक्षित पीड़ित को वहां से बाहर निकाला पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान ले लिया है और विवेचना जारी है।
आपको बता दें कि पिछले चार दिनों के अंदर बच्चा चोरी की अफवाह के साथ मारपीट की यह तीसरी घटना है।
No comments