नई पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का दिसंबर 2022 में ग्लोबल प्रीमियर हो सकता है. हैचबैक का नया मॉडल अगले साल किसी समय भारत में भी आ जाएगा. ऐसी अट...
नई पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का दिसंबर 2022 में ग्लोबल प्रीमियर हो सकता है. हैचबैक का नया मॉडल अगले साल किसी समय भारत में भी आ जाएगा. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इंडो-जापानी ऑटोमेकर कंपनी नई 2023 मारुति स्विफ्ट को दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. यह ऑटोमोटिव इवेंट 13 जनवरी से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में शुरू होने वाला है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी 2023 मारुति स्विफ्ट के भारत में डेब्यू की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
हैचबैक में कुछ महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक बदलाव और अपग्रेड फीचर देखने को मिल सकते हैं. नई मारुति स्विफ्ट 2023 में नई डिजाइन वाली ग्रिल, नए सी-आकार वाले एयर स्प्लिटर्स के साथ अपडेटेड बम्पर, बड़ा एयर-इनटेक, नए एलईडी एलिमेंट के साथ स्लीक हेडलैंप और फ्रंट एंड पर नई फॉग लैंप असेंबली होगी. इसे बड़े और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, नए बॉडी पैनल, व्हील आर्च पर फॉक्स एयर वेंट, ब्लैक आउट पिलर और रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिलने की उम्मीद है।
हैं. हैचबैक को नई बलेनो हैचबैक की तरह मोडिफाइड हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. नई स्विफ्ट की लंबाई 3845mm, चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1530mm हो सकती है. इसका व्हीलबेस 2450mm रह सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई 2023 मारुति स्विफ्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.2 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में पेश की जा सकती है.
हालांकि, इसमें बिना माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के 1.2 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा. हैचबैक में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. नई पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में 1.4L बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
No comments