बलौदाबाजार,1 दिसंबर 2022:भारतीय थल सेना में अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए 1 से 13 दिसम्बर 2022 तक रविशंकर स्टेडियम दुर्ग ...
बलौदाबाजार,1 दिसंबर 2022:भारतीय थल सेना में अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए 1 से 13 दिसम्बर 2022 तक रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। कलेक्टर रजत बंसल ने जिले के सभी युवाओं से भर्ती रैली में शामिल होने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि भारतीय थल सेना में अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती में राज्य के सभी जिलों से युवा शामिल हो सकते हैं। जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निरूशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था सुराना कॉलेज मैदान दुर्ग में की गई है। उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्प लाईन नंबर 0788-2212345 एवं 0788-2212346 जारी किया गया है। जिस पर संपर्क कर रैली के संबंध में युवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments