मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजनांदगांव जिले की तहसील छुरिया के ग्राम बादरा टोला में जंगल सत्याग्रह के दौरान 21 जनवरी 1939 को अंग्रेजों से लड़ते शहीद हुए रामाधीन गोंड की शहादत को याद करते हुए हर वर्ष 21 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने इस वर्ष ग्राम बादराटोला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में गिरधारी लाल साहू, उषा चंद्रवंशी और गोपीदास साहू शामिल थे।
No comments